बहरागोड़ा: बड़सोल के भदुआ गांव स्थित सोलर जलापूर्ति योजना का मोटर पंप खराब होने के कारण पिछले छह माह से पेयजल आपूर्ति है ठप


बहरागोड़ा/Debashish Nayek: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरसोल के भादुआ गांव में स्थित सोलर जलापूर्ति योजना बीते कई महीनों से बंद है. उक्त जलमीनार के मोटर पंप खराब होने से विगत 6 महीनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. इस जलमीनार से गांव के लगभग 70 परिवार में पेयजल आपूर्ति होती थी. शुक्रवार को गांव की महिलाओं ने बाल्टी ,देगजी लेकर जल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. मोटर पंप खराब होने से उक्त गॉव के लोगों ने किसी तरह निजी चापाकलों के सहारे पानी की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं.लोगों ने बताया कि पानी बंद हो जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चापाकल से किसी तरह पानी लेकर काम चलाना पड़ रहा है.


ग्रामीणों ने बताया कि योजना के संवेदक तथा विभाग मशीन के जल्द से जल्द ठीक करें, ताकि गांव के लोगों को पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल सके. ग्रामीणों गुरु चरण सोरेन, छवी महातो, पूष्प माहतो, बकूल माहतो, हिरामनी माहतो, सन्ध्या माहतो, सबिता माहतो, दिपाली माहतो, मिथिला माहतो, जिमीनी माहतो ,राखी माहतो, ईन्दूबाला माहतो, मेनका माहतो, पारूल माहतो, अनिमा माहतो, सोनाली माहतो, मौसमी माहतो आदि ने बताया कि खराब जल मीनार को दुरुस्त करवाने की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं हो रही है. और जल सहिया भी कोई टोष बेबस्ता नहीँ कर रहे हैं. जिसके कारण परेशानी काफी बढ़ गई है. जल मीनार को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने जिला परिषद फूलमानी मुर्मू को अवगत कराया है, उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द जलमिनर को दुरुस्त कर देंगे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post