ग्रामीणों ने बताया कि योजना के संवेदक तथा विभाग मशीन के जल्द से जल्द ठीक करें, ताकि गांव के लोगों को पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल सके. ग्रामीणों गुरु चरण सोरेन, छवी महातो, पूष्प माहतो, बकूल माहतो, हिरामनी माहतो, सन्ध्या माहतो, सबिता माहतो, दिपाली माहतो, मिथिला माहतो, जिमीनी माहतो ,राखी माहतो, ईन्दूबाला माहतो, मेनका माहतो, पारूल माहतो, अनिमा माहतो, सोनाली माहतो, मौसमी माहतो आदि ने बताया कि खराब जल मीनार को दुरुस्त करवाने की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं हो रही है. और जल सहिया भी कोई टोष बेबस्ता नहीँ कर रहे हैं. जिसके कारण परेशानी काफी बढ़ गई है. जल मीनार को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने जिला परिषद फूलमानी मुर्मू को अवगत कराया है, उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द जलमिनर को दुरुस्त कर देंगे।