चाईबासा: कौन है जो नक्सली के तर्ज पर सारंडा के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र सलाई चौक पास लाल कपडे़ पर सफेद रंग से एक पार्टी विशेष के प्रत्यासी के समर्थन में वोट करने की अपील संबंधित बैनर लगाया गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. यह बैनर सारंडा ग्रामीण विकास समिति के नाम से लगाया गया है.
बैनर में लिखा गया है कि इस विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास और रोजगार के लिये सोंच समझ कर वोट करें. वन पट्टा और माइंस खुलवाने के लिये जो काम करे वैसे प्रत्यासी को समर्थन देने, जंगल में रहने वाले ग्रामीणों को वन पट्टा दिलवाने और युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु माइंस खुलवाने की जो बात कही है, इसी के मद्देनजर भाजपा प्रत्यासी को अपना समर्थन दें.
उल्लेखनीय है कि सलाई क्षेत्र के जंगल में लाल रंग के ऐसे बैनर रात के समय कौन अज्ञात लोग लगाया यह चर्चा का विषय है. प्रत्यासी स्वंय के लिये वोट की अपील विभिन्न मुद्दों को लेकर पोस्टर, पर्चा से करते रहते हैं. लेकिन लाल रंग के कपडा़ में ऐसा संदेश एक समिति के नाम से सारंडा में पहली बार देखने को मिला है.
हालांकि बैनर को आज सुबह हटा दिया गया. सारंडा विकास समिति, जामकुंडिया-दुईया के अध्यक्ष राजू सांडिल, सचिव मानकी लाडुडा़ देवगम, कोषाध्यक्ष मंगल कुम्हार ने अलग-अलग प्रतिक्रिया में कहा कि यह कार्य हमारी समिति को बदनाम करने हेतु असामाजिक तत्वों का काम है.
ऐसा बैनर हम कभी भी और कहीं भी नहीं लगाते. हमारा संगठन का नाम सारंडा विकास समिति है, ना कि सारंडा ग्रामीण विकास समिति. हमारी समिति किसी की राजनीतिक पार्टी को वोट देने हेतु कभी अपील नहीं करती है. इस मामले की जांच हो की सारंडा ग्रामीण विकास समिति किसका है.
Tags
Assembly Election
Chaibasa
ELECTION
JHARKHAND
Jharkhand Politics
NAXAL
NAXAL ATTACK
Naxalite
PASCHIMI SINGHBHUM