उपायुक्त नें की जिला स्तरीय पदाधिकारियों संग बैठक, राज्सव वसुली से लेकर कई मामलों का लिया जायजा, दिए कई र्निदेश


चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता में और उप विकासढ आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा की मौजूदगी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी की उपस्थिति में राजस्व एवं विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।


बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त के द्वारा राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक के दौरान लगान वसूली, अवैध और नियमित जमाबंदी रद्द/नियमितीकरण, भू हस्तांतरण के मामले, प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्तियों के आश्रित/प्रभावित व्यक्तियों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान, दाखिल-खारिज, विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत भू अर्जन की गई भूमि का नामांतरण, भूमि सीमांकन, ई-राजस्व न्यायालय के अलावे जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र निर्गमन सहित अन्य आधारित बिंदुओं पर प्रखंड बार अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लिया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा संलग्न पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को राजस्व संग्रहण के कार्यों में तीव्रता लाने तथा राजस्व शाखा के तहत संपादित होने वाले सभी कार्यों का प्रमुखता के साथ नियमानुकूल निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। 


उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण के कार्यों में किसी भी स्तर पर शिथिलता को स्वीकार नहीं किया जाएगा, अतः आवश्यक है कि सभी अपने-अपने निर्धारित दायित्व का अनुपालन सजगता के साथ सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा मनरेगा तहत क्रियान्वित/अभिसरण में क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन का प्रखंड वार अवलोकन किया गया। इस दौरान मानव दिवस श्रृजन, प्रत्येक गांव में योजनाओं का क्रियान्वयन, पूर्ण योजनाओं का पंजी सुदृढ़ीकरण तथा आधार आधारित भुगतान से संबंधित प्रतिवेदन का समीक्षा किया गया। 

इसके अलावा बैठक में अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अभिसरण से आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण आदि तहत क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन उपरांत संलग्न पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी विकासात्मक योजनाओं में तीव्रता लाने तथा मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में मानव दिवस सृजन सहित अन्य सूचकांकों में भी वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही बैठक में संलग्न जिला स्तरीय पदाधिकारी को विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों पर सतत अनुश्रवण रखने तथा अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत राजस्व संग्रहण एवं विकासात्मक योजनाओं पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post