बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया गांव में भतीजी ने किया विधवा महिला पर कुलाड़ी से हमला, अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पलिस


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत मानुषमुड़िया गांव में जान से मारने की नीयत से विधवा महिला के ऊपर खुद की दो भतीजी तथा अन्य ने कुलाड़ी से कई बार हमला किया गया. पीड़ित महिला का नाम नंदिता जाना(42) बताया गया. बताया गया की हमला करने वाला पीड़ित महिला के दो भतीजी बताई गई. बताया गया की पुरानी विवाद के चलते हुई घटना.

घटना के बाद किसी तरह महिला ने भाग कर अपनी जान बचाई. उसके बाद परिजनों ने महिला को बहरागोड़ा हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने मामला को गंभीर देखते हुए उच्च चिकित्सा के लिए उड़ीसा के बारीपदा रेफर कर दिया. इधर सूचना पा कर बरसोल थाना के ए एस आई कुलदीप ठाकुर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे. मामले मैं प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल दोनों हमलावर मौका देखकर घर से फरार हो गया है. 

पीड़िता ने पुलिस के समक्ष बताया कि अपनी भतीजी तुसली जाना, शिल्पा जाना, उसकी मां नमिता जाना पिता बिनंद गोपाल जाना ने धार धार हथियार से बार कर दिया. यह घटना होने पर मानुषमुड़िया में सनसनी फ़ैल गई है.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post