जगन्नाथपुर: जलडीहा पॉलीटेक्निक कालेज में नए नमांकन छात्र ने किया आत्महत्या

2 दिन पहले ही पहली बार आया था कॉलेज, प्रथम वर्ष का छात्र

मृतक के पिता नें कहा आत्म हत्या नहीं हत्या कर मेरे बेटे का लाश फंदे से लटकाया, पॉलटेक्निक संस्थान के सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठाया सवाल


चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत पड़ने वाले हाटगमरिया -जैंतगढ़ एचएन 75 मुख्य मार्ग किनारे स्थित जलडीहा पॉलीटेक्निक कालेज में नए नमांकन छात्र ने आत्महत्या कर ली है। घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जलडीहा का है। जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम की है।

आत्महत्या करने वाले छात्र का प्रथम वर्ष का उचित महतो है। वह झारखंड के बोकारो का रहने वाला था। रात में ही जाकर पुलिस ने शव को कब्जा में कर छानबीन में जुट गई है। थाना प्रभारी के अनुसार छात्र उचित महातो ने कालेज के हास्टल में रुम में गमछा के सहारे फंखा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृत्तक के परिजन को घटना की जानकारी दे दी है। छात्र उचित महातो हाल में कालेज में नमांकन लिया है और 27 नवम्बर को कालेज प्रथम दिन आया था।

हाॅस्टल के इंनचार्ज लालबाबु प्रसाद ने बताया कि कुछ छात्र का फीस लेने आया था। फीस लेकर लौटने के क्रम मे कमरा संख्या 124 जिसमे उचित रहता है वह हल्का खुला हुआ था। जैसे हल्का दरवाजा खोला तो उचित गमछा के सहारे लटका पाया। तुरंत प्रिंसिपल को फोन कर बुलाया, साथ ही बगल विधार्थियो को बुलाया और उतार लिया गया। इसलिए उतारा कही जान बची होगी। लेकिन वही दम तोड़ दिया है।

उचित बोकारो से 27 नबम्बर को पाॅलटेकनिक पहुचा। 28 को इंनडकसन प्रोग्राम के लिए तैयारी चल रहा था और रियलसल गाना भी गाया। प्रोगाम 01 दिसम्बर को होनी थी। उसका दोनो रूम पार्टनर परीक्षा देने 30 नवम्बर शनिवार को घर निकल गया। रूम मे आकेला था, शाम होते ही अपने कमरे मे पंखा हुक मे गमछा के सहारे फाँसी के फंदे मे चढ़ गया। छात्रों ने बताया कि उचित महतो बाकी लड़को से अलग रहता था। वह काफी शांत स्वभाव और दिनभर गुमशुम रह था। पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोर्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया गया।

मृतक के पिता भुवनेश्वर महतो ने बताया कि उचित पढ़ने मे काफी तेजतरार था, पढ़ने मे मन लगाकर पढ़ते है। नामाकंन के दौरान भी ऐसे कोई बात नही बोला, जो पढ़ना नही चाहते। शनिवार दिन मे उसके मौसी व भाई, बहनो से बात भी किया। बोला भी कि हम अभी आकेले है रूप पार्टनर दोनो घर चले गए है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post