शिवलाल हाई स्कूल के पूर्व छात्रों ने मुसाबनी में मनाया पूर्व छात्र मिलन समारोह


मुसाबनी: शिवलाल हाई स्कूल के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह रविवार को मुसाबनी के जीसीजेडी हाई स्कूल सभागार में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता पूर्व छात्र जयंत बोस ने किया। इस मौके पर शिवलाल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक धर्मदास मल्लिक, समाजसेवी बाबूलाल सिंह को पूर्व छात्रों द्वारा पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थिति लगभग 120 की संख्या में पूर्व छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किया एवं विद्यालय के दिनों को याद किया। मिलन समारोह में दर्जनों छात्र अधिकारी बनकर विभिन्न संस्थाओं से रिटायर हो चुके थे। मिलन समारोह में वर्षों बाद जब एक दूसरे से मिले तो वह काफी प्रसन्नचित दिखे। जब सभी पूर्ववर्ती छात्र सभागार में एक साथ मिले तो देखते ही बचपन को तस्वीरें दिलों दिमाग में समा से गयी। कुछ अपने सहपाठियों से मिलकर बरसों पहले के भूली बिसरी यादों को ताजा किया।


पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा कई गण्यमान लोगों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्पर्श सोशल सर्विसेज स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष राममोहन लखोटिया एवं जयंत बोस के द्वारा जीसीजेडी हाई स्कूल के दर्जनों छात्र छात्राओं के बीच शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन दुखु सोरेन ने किया। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर दिलीप राय एवं धीरेंद्र दास ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

इस मिलन समारोह में मुख्य रूप से जयंत बोस, सेवानिवृत्ति सेशन जज सनातन हांसदा, सेवानिवृत्ति जीएम शंभू मार्डी, सेवानिवृत्ति जीएम यूसिल कंदरा महाली, सेवानिवृत्ति जीएम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया शंकर मार्डी, सेवानिवृत्ति जीएम टाटा स्टील विद्युत घोष, सेवानिवृत्ति जीएम जुस्को मनमोहन सिंह, जमशेदपुर के व्यवसायी सह समाजसेवी दीपचंद अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, किशन कुमार अग्रवाल, पितर चंद्र अग्रवाल, विजय सिन्हा, सिकंदर शाह, सिदो हेम्ब्रम, अशोक कुमार गोस्वामी, स्वप्न नंदी, बीबी पटनायक, हरजिंदर सिंह, विवेकानंद झा, मोहन मार्डी, जगदीश चंद्र बास्के, तिलक राज मेंहदीरता, यदुनाथ बास्के, धीरेन दास, जयंत बासु, गणेश मुर्मु, दुखु सोरेन सहित काफी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post