चुनाव के बाद जब जिला समिति की बैठक हुई ही नहीं तो फिर किस जिला कमेटी ने निर्णय लियाः सुनिल सिरका
चाईबासा/संतोष वर्मा: विधानसभा चुनाव - 2024 में पार्टी से बगावत कर पार्टी के फैसले के विपरीत झामुमो के अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में कार्य करने वाले अथवा पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले पार्टी पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ने की अनुशासनात्मक कार्रवाई ।
जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिरका, आनन्दपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल जोसेफ भुईंया और चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले विजय सिंह गागराई को झामुमो ने आगामी छः वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर बाहर का रास्ता दिखाया है। इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि पार्टी संगठन में किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी नेतृत्व के निर्णय के खिलाफ जाकर पार्टी का अनुशासन भंग अलग करने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.उक्त जानकारी सोनाराम देवगम, सचिव, झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ने दी।
अपने आपको जिला सचिव बताने वाला सोनाराम देवगम नॉमिनेट सचिव है चुनाव जीत कर नहीं बना है, एक बार चुनाव लड़कर देख ले पाँच वोट नहीं मिलेगाः सुनिल सिरका
अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ है। चुनाव के बाद जब जिला समिति की बैठक हुई ही नहीं तो फिर किस जिला कमेटी ने निर्णय लिया। जिला समिति को केवल सोनाराम देवगम चला रहा है अपने घर से। सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाला कहावत चरितार्थ है। जेबीएम, भाजपा और न जाने कौन-कौन से पार्टी से झामुमो में आकर पार्टी को बर्बाद करने पर तुला हुआ है जिला सचिव।
आज सोना देवगन के गाड़ी में बैठने को आदमी तक नहीं है।अपने आपको जिला सचिव बताने वाला सोनाराम देवगम नॉमिनेट सचिव है चुनाव जीत कर नहीं बना है। एक बार चुनाव लड़कर देख ले पाँच वोट नहीं मिलेगा, औकात पता चल जाएगा।