दीपक बिरुवा के तीसरी बार मंत्री बनने पर पोस्ट ऑफिस चौक में समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने की जमकर आतिशबाजी


चाईबासा: चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के तीसरी बार झारखंड सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के पश्चात उनके समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक में जमकर आतिशबाजी की गई। वही समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।


मौके पर दीपक बिरुवा के समर्थक अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने कहा कि श्री बिरुवा के तीसरी बार मंत्री बनने से चाईबासा, प. सिंहभूम नहीं अपितु पूरे झारखंड का सर्वांगीण विकास होगा। उनके जीत से समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम शहरवासियों में हर्ष व्याप्त है। 

मौके पर मुख्य रूप से नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, झामुमो नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी, इकबाल अहमद, कैसर परवेज, शम्मी सिंह, राजू ठाकुर, अशोक कुमार राय, राहुल गुप्ता, के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post