कोल्हान में कॉंग्रेस का कोई प्रतिनिधि नहीं रहने का लाभ भाजपा को मिलेगा
सोना राम सिंकु के मंत्री नहीं बनने से भाजपा में चर्चा जोरों पर है, सोना के मंत्री बनने से भाजपा का अस्तित्व खतरे में पड़ जाने का अंदेशा जताया जा रहा था
जगन्नाथपुर में जन संवाद कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री इरफान अंसारी ने जनता से वादा किया था कि आप 24 कैरेट सोना को विधायक बनाए, हम आपको मंत्री देंगें, आज जनता उस वादे को पुरा होने का इंतजार कर रही है
चाईबासा/संतोष वर्मा: कोल्हान में हो आदिवासी की उपेक्षा कांग्रेस को भारी पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. कोल्हान से कॉंग्रेस के एक मात्र विधायक सोना राम सिंकु जीतने में सफल रहें हैं, कोल्हान की अनदेखी कॉंग्रेस के लिए मंहगा साबित होगा.
कोल्हान कॉंग्रेस का गढ़ रहा है. सूत्रों के अनुसार भाजपा में गीता कोड़ा के हार के घाव पर सोना का मंत्री नहीं बनना मरहम का काम कर रहा है, सोना के मंत्री नहीं बनने से खुशी महसूस कर रहे हैं. कॉंग्रेस खेमे में हताशा और निराशा का माहौल कोल्हान के कॉंग्रेस खेमे में देखी जा रही है. कोल्हान में पार्टी के फैसले से कार्यकर्ता नाराज दिख रहे हैं.
भविष्य में कोल्हान में अनाथ हो गए कॉंग्रेस का भविष्य भाजपा के संरक्षण में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
Tags
Chaibasa
CM Hemant Soren
CONGRESS
Jagannathpur
JHARKHAND
Jharkhand Politics
JMM
MLA - Sonaram Sinku
PASCHIMI SINGHBHUM
Political
Politics