ईचा डैम से विस्थापन के विरुद्ध और मजबूती से लड़ेगी संघ: बिर सिंह बुड़ीउली


चाईबासा/संतोष वर्मा: राष्ट्रीय अनुसूचितघ जनजाति आयोग भारत सरकार के द्वारा स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना ( ईचा डैम ) को रद्दझ करने हेतु झारखंड सरकार के मुख्य सचिव और उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम को जवाब तलब किया गया है। उक्त आलोक में ईचा खरकई बांध विरोधी संघ, कोल्हान की महत्वपूर्ण बैठक सदर प्रखण्ड के कुरसी पंचायत भवन में संघ के अध्यक्ष बिर सिंह बुड़ीउली की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


उन्होंने कहा कि आयोग के पत्र के आलोक में सरकार का जवाब का इंतजार है। उसके बाद ईचा डैम से विस्थापन के विरुद्ध और मजबूती से लड़ाई लड़ी जाएगी। स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना से कोल्हान के 87 गांव और उड़ीसा के 36 गांव विस्थापित और प्रभावितों पर चर्चा की और इसका प्रतिकूल प्रभाव आदिवासी मूलवासियों पर पड़ने पर भी संघ गंभीर है।

बैठक में उपाध्यक्ष रेयांस सामड, सचिव सुरेश सोय, सहसचिव श्याम कुदादा कोषाध्यक्ष गुलिया कालुंडिया, मीडिया सचिव रविंद्र अल्डा, मुखिया नीरेस देवगम, सावन तीयू, अजय पड़ेया, मार्शल पड़ेया और आंदोलनकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post