मनोहरपुर - उंधन चौक पहुंचने के क्रम में शहीद स्व. निर्मल महतो की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण व श्रद्धांजलि
चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सोनाराम सींकू गुरुवार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के बरंगा पंचायत का दौरा किया. दूसरी बार विधायक बनने पर सोनाराम सिंकु का पहली बार मनोहरपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
उन्हें पुष्पगुच्छ देकर पार्टी कार्यकताओं समेत स्थानीय लोगों ने सम्मानित करते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया. वहीं विधायक सोनाराम सिंकू ने सभी को क्रिसमस व आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सोनाराम सिंकू ग्राम विकास समिति के द्वारा गोपीपुर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हुए.
वहीं गोपीपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में जाने के पूर्व विधायक सोनाराम सींकू ने मनोहरपुर उंधन चौक के समीप शहीद स्व. निर्मल महतो की प्रतिमा पर उनकी जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप, कुलदीप कांडुलना, धनेश्वर महतो, तिला तिर्की, रतन टोपनो, रामसिंह समाड, बिश्केशन महतो, किशोर तिग्गा, सलीम लुगुन, लखीराम लकड़ा क्रांति तिरिया, मनीष गोप, लोकनाथ पान, रंजीत गगराई, रोशन पान, गोनो चाम्पिया आदि सहित पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.