मुसाबनी: श्री श्याम मित्र मंडल मुसाबनी के सदस्यों ने बुधवार को विधायक रामदास सोरेन के आवास घोराबांधा पहुंचकर उन्हें फूलमाला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर कमेटी के सदस्यों ने श्री श्याम महोत्सव में भाग लेने के लिए उन्हें निमंत्रण पत्र भी दिया। 6 दिसंबर को मुसाबनी अग्रसेन भवन में श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। विधायक रामदास सुरेंद्र श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वे फुर्सत निकालकर इस धार्मिक अनुष्ठान में जरूर शिरकत करेंगे।
![]() |
फोटो- विधायक रामदास सोरेन को सम्मानित करते हुए निमंत्रण पत्र देते श्याम मस्त मंडली के लोग |
कार्यक्रम में श्री श्याम बाबा के भक्ति संगीत व भजन कीर्तन के लिए जमशेदपुर एवं कोलकाता से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के तहत 6 दिसंबर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मुसाबनी 1 शिव मंदिर से निशान यात्रा निकाली जाएगी, शाम के समय शीश के दानी का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, शाम 7 बजे विशाल संकीर्तन, शाम 8 बजे से प्रसाद एवं भंडारा व भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा। श्री श्याम महोत्सव में भक्ति संगीत की समा बांधने कोलकाता से गायक तुषार चौधरी, मौनी केड़िया, गगन म्यूजिकल ग्रुप एवं जमशेदपुर के प्रसिद्ध गायक महावीर अग्रवाल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर अग्रसेन भवन में भव्य पंडाल निर्माण कार्य जोरों पर है विधायक रामदास सोरेन को सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से दीपक अग्रवाल, पप्पू कांवटिया,विकास गोयल ,राजीव अग्रवाल, प्रधान सोरेन आदि शामिल थे।