आवासीय विद्यालय गुदड़ी की छात्राओं ने विधायक के समक्ष रखी समस्याएं

विद्यालय पहुंचने पर विधायक का हुआ स्वागत, छात्राओं में वितरित किया कंबल


चाईबासा/संतोष वर्मा: सोनुवा के बेगुना गांव में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुदड़ी में बुधवार को मनोहरपुर के नव निर्वाचित विधायक जगत माझी का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने विधायक का गीत से स्वागत किया एवं गुलदस्ता भेंट किया।

मौके पर विधायक ने विद्यालय का निरीक्षण किया एवं छात्राओं की समस्याओं से अवगत हुए। छात्राओं ने विधायक के समक्ष खेल का मैदान, हिंदी विषय के शिक्षक, एंबुलेंस एवं बाथरूम आदि की समस्याएं रखी। साथ ही गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन के लिए विधायक को आमंत्रित किया। विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


मौके पर विधायक के हाथों कक्षा छह की छात्राओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक जगत माझी ने कहा यहां आकर उन्हें अपना हॉस्टल लाइफ याद आ गया। कहा कि उन्होंने भी कक्षा एक से हॉस्टल में पढ़ाई की है। सीनियर्स छात्राओं को जूनियर की मदद करने को कहा। कहा जो भी जरूरत की चीजें है उन्हें मुहैया कराया जाएगा। खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें, ताकि गुदड़ी प्रखंड का नाम रौशन हो। 

इस अवसर पर वार्डेन पुष्पा कंडुलना, सीआरपी डाक्टर महतो, शर्मिला कुमारी, नूतन भईयां, सुनीता सिंह, मोनिका महतो, स्नेहलता प्रधान, नीतू महतो, अंजू मुंडा, रिंकी प्रधान, रेखा महतो आदि शिक्षिका उपस्थित रही।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post