District Council member John Miran Munda inspected: जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने किया पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण - Video


चाईबासा/संतोष वर्मा: झींकपानी प्रखंड के माटा गुटू से कूदा हातु गांव जाने वाली पीसीसी सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी किया जा रहा है। जिसका पहले भी उपायुक्त चाईबासा को जांच के लिए लिखा गया था।

लेकिन उसके बावजूद भी घटिया बालू सीमेंट से मिट्टी के ऊपर पीसीसी सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसका जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने निरीक्षण किया।


जांच में मुंशी से पूछा गया कि बालू का चालान है या नहीं और बालू में मिट्टी का मात्रा ज्यादा है जिसका जवाब नहीं दे पाया। मजदूरों को भी 505 रु की जगह पर 330 रु दिया जा रहा है।

जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में फ्लोरी मशीन नहीं लगा कर मजदूरों से कराया जाए ताकि पलायन पर रोक लगे और सरकार का मजदूरी का भुगतान का गारंटी हो। जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि jmm सरकार में बिकास योजनाओं पर लुट मचा हुआ है इसके लिए जनता को गोलबंद होना चाहिए।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post