चाईबासा: जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा जिला शिक्षा विभाग को संत टेरेसा विद्यालय के विरोध जांच करने का मांग पत्र सौंपा - Video


चाईबासा/संतोष वर्मा: संत टेरेसा विद्यालय झींकपानी में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावको के आवेदन पर जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने जिला शिक्षा विभाग को नियम विरुद्ध विद्यालय का संचालन को लेकर जांच कर उचित कार्रवाई करने का मांग किया।

जॉन मिरन मुंडा ने पत्र में लिखा है कि: 1) संत टेरेसा विद्यालय झींकपानी में बिना प्रबंधन समिति बैठक लिए ही फीस बढ़ा रहे हैं।
2) आश्रम के नाम पर सभी बच्चों से चावल लेते हैं नहीं देने पर रिजल्ट नहीं देता है।
3) रि एडमिशन के नाम पर प्रति वर्ष फीस लेता है।


4) जो अविभावक सवाल करते हैं उनके बच्चों को टॉर्चर किया जाता है।
5) कंप्यूटर क्लास के नाम पर फीस लेता है लेकिन पढ़ाई नहीं होता।


जॉन मिरन मुंडा ने कहा जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि पहले संत टेरेसा विद्यालय झींकपानी सेवा के नाम पर आदिवासी इलाके काम किया इसका फायदा आदिवासियो को मिला लेकिन पिछले कुछ वर्षों से सिर्फ लाभ लेने के लिए कार्य कर रहे हैं। जिससे अब यहां के अभिभावक काफी नाराज हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने मोबाइल से beo को फोन कर 2- 3 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post