मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड के उरकिया गांव में गणतंत्र दिवस के मौके पर किशोर समाज सेवा समिति द्वारा 53वां वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगत माझी शामिल हुए। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें उरकिया समेत आसपास के क्षेत्रों के बच्चे एवं युवा शामिल हुए और प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
विधायक जगत माझी ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं। प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है, जिसका लाभ जीवन के हर मोड़ पर मिलता हैं। उन्होंने उरकिया के प्रबुद्ध ग्रामीणों की आश्वस्त किया कि शिक्षा हो या क्षेत्र का विकास उनका पूर्ण सहयोग रहेगा।
कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश महतो, योगेंद्र नारायण महतो, संदीप पुरती, विश्वनाथ महतो, नवीन चंद्र पुरती, मेघनाथ महतो, ओम प्रकाश महतो, कार्तिक महतो, हेमचंद महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष उपस्थित रहे।