विधायक सोना राम सिंकु ने ग्रामीण विकास मंत्री से मिलकर विकास हित में लंबित निविदाओं का निष्पादन शीघ्र कराने की मांग की

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे ने विधायक को आश्वासन दिया कि जनवरी में सभी लंबित निविदाओं का निष्पादन कर दिया जाएगा

केवल जगन्नाथपुर विधानसभा में लगभग सौ करोड़ की योजनाओं की निविदा लंबित

ग्रामीण विकास विशेष में मुख्य अभियन्ता और अधीक्षण अभियन्ता का पद रिक्त रहने के कारण राज्य और जिला स्तर की योजना की निविदा की प्रक्रिया अधर में 

DMFT की योजना की निविदा भी लटकने से संवेदक संघ ने माननीय से जल्द टेन्डर डिसाइड कराने की मांग कर रहे हैं


चाईबासा/संतोष वर्मा: ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन विगत छ माह से सड़कों के विशेष मरम्मती की निविदा की प्रक्रिया लंबित है साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना की निविदा भी लंबित है. जिला स्तर की योजना की निविदा भी ग्रामीण विकास विशेष में भी निविदा लम्बित रहने की बात कही गई है. राज्य के विकास हित में समय पर निविदा का निष्पादन के लिए मांग पत्र दिए. वहीं ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे ने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु को आश्वासन दिया कि जनवरी में सभी लंबित निविदाओं का निष्पादन कर दिया जाएगा.

विदित हो कि जगन्नाथपुर विधानसभा में लगभग सौ करोड़ की योजनाओं की निविदा लंबित है. निविदाओं के निष्पादन हो जाने से छेत्र में विकास का रूप रेखा देखने को मिलेगा, साथ ही योजनाओं के कार्य शुरू होने से रोजगार, आर्थिक संपन्न हो सकेगा. सिर्फ जगन्नाथपुर विधानसभा में सौ करोड़ की विकास योजनाओं की निविदा प्रक्रिया ग्रामीण कार्य विभाग में लंबित पड़ा है. ग्रामीण विकास विशेष में मुख्य अभियन्ता और अधीक्षण अभियन्ता का पद रिक्त रहने के कारण राज्य और जिला स्तर की योजना की निविदा की प्रक्रिया अधर में है. DMFT की योजना की निविदा भी लटकने से संवेदक संघ ने माननीय से जल्द टेन्डर डिसाइड कराने की मांग कर रहे हैं.

यह भी जाने

विधायक सोनाराम सिंकु नें मंत्री ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग, झारखण्ड सरकार विकास हित में समय पर निविदा का निष्पादन करने के संबंध में मांग किया गया और कहा गया कि जिला एवं मेरे विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की राज्यस्तरीय एवं जिला स्तरीय योजनाओं की निविदा की प्रक्रिया विगत छः माह से लंबित है, जिसके कारण क्षेत्र का विकास ठप्प पड़ गया है। ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं विशेष मरम्मति कार्य की निविदा की प्रक्रिया अभियंता प्रमुख के अधीन विगत छः माह से लंबित है।

साथ ही मुख्य अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, राँची के अधीन पाँच करोड़ से कम की राशि की योजनाओं की निविदा का निष्पादन की प्रक्रिया लंबित है। साथ ही ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र, राँची तथा राँची अंचल के अधीन मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना तथा जिला स्तर की योजनाओं का निष्पादन की प्रक्रिया भी विगत छः माह से लंबित पड़ा हुआ है। राज्य के विकास हित में सभी प्रकार की निविदाओं का निष्पादन ससमय किया जाना आवश्यक है।

वहीं विधायक सोनाराम सिंकु नें आग्रह किया है कि विकास हित में ग्रामीण कार्य विभाग तथा ग्रामीण विकास विशेष के सक्षम अभियंताओं को निविदाओं का निष्पादन शीघ्र किये जाने हेतु आवश्यक आदेश दी जाय। प्रधान सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, झारखण्ड, राँची को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post