Road Safety Awareness Campaign: सरायकेला खरसावां जिला में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, डीटीओ गिरजा शंकर ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हेतु छात्र-छात्राओं को दिए टिप्स


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित एन. आर प्लस टू हाई स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने छात्र-छात्राओं को दिया सड़क सुरक्षा का टिप्स। उन्होनें  छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों का इस्तेमाल करें। इससे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। जिला परिवहन पदाधिकारी महतो ने वाहन चलाते समय ओवर र्स्पीडिंग को खतरनाक बताया। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें।


मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर श्री दिलीप कुमार  द्वारा बताया गया कि घर से बहार निकलते ही  सड़क सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही ट्रैफिक के पुरे नियम को अपनाना चाहिए। रोड अभियांत्रिक विश्लेषक श्री आशुतोष कुमार सिंह के द्वारा हिट एंड रन के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में  जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन कुंदन वर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक धृत कुमार, शिक्षक व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post