सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में नामांकन के लिए 18 जनवरी 2025 को होने वाली प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में सरायकेला नृपराज प्लस टू उच्च विद्यालय में संबंधित पदाधिकारी, केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गुप्ता ने सरकार के गाईडलाइन अनुरूप परीक्षा लिए जाने हेतु संबंधित पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए पानी, बिजली व्यवस्था भी रहे। इस पर ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि परीक्षा में पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावे उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।
इससे पहले बताया गया कि 18 जनवरी को होने वाली परीक्षा में सरायकेला खरसावां जिला के 4254 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा पूर्वाह्न 11:30 से अपराह्न 1:30 बजे तक होगी।
प्रवेश परीक्षा के लिए जिला में 15 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें नृपराज प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र में 447 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। गम्हरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी परीक्षा केंद्र में 264 एवं वाणी विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र में 282 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
चांडिल एस एस प्लस टू विद्यालय परीक्षा केंद्र में 452 एवं हेलीक्रॉस बडेदा परीक्षा केंद्र में ईचागढ़ के 216 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कुकुडू राज्यकृत उच्च विद्यालय तिरलडीह में 192 एवं मॉडल स्कूल तिरलडीह में 138 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ईचागढ़ उत्क्रमित उच्च विद्यालय गौरांग कोचा परीक्षा केंद्र में 162 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। खरसांवा राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में 422 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कुचाई राज्यकृत प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में 192 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में 168 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आदर्श मध्य विद्यालय कुचाई परीक्षा केंद्र में 141 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नीमड़ीह के रघुनाथपुर प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में 426 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। राजनगर के छोटानागपुर कॉलेज हेंसल परीक्षा केंद्र में 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एस एस प्लस टू हाई स्कूल राजनगर परीक्षा केंद्र में 364 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्र, सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश दण्डपाट सहित संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों की उपस्थिति रही।