जगन्नाथपुर: रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव की अध्यक्षता में रामतीर्थ प्रांगण में रामतीर्थ मंदिर कमेटी एवं सैरात कमेटी के उपस्थिति में मेला का सफल आयोजन हेतु एक बैठक हुई जिसमें मेला के सफल आयोजन हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण को मद्दे नजर रखते हुए अनुमंडल प्रशासन की ओर से मकर मेला का नियंत्रण हेतु 30 दंडाधिकारी महिला सुरक्षा बल एवं पुरुष सुरक्षा बल पर्याप्त मात्रा में मेला को शांति पूर्ण आयोजन हेतु तैनात किया गया है।
मकर संक्रांति नशा मुक्त होगा, राम तीर्थ मकर मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के पदाधिकारी गण अनुमंडल के पदाधिकारी गण प्रखंड के पदाधिकारी गण स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं टाटा स्टील के पदाधिकारी गण स्थानीय ग्रामीण मुंडा, मानकी, मुखिया सहित गणमान्य लोग सभी उपस्थित होंगे। रामतीर्थ मेला विधि संधारण हेतु सुरक्षा बल की प्राप्त मात्रा में तैनाती की व्यवस्था नियंत्रण कक्ष व्यवस्था।
रामतीर्थ मकर मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन सर्वप्रथम संध्या काल मां बैतरणी आदि गंगा संध्या महा आरती संध्या 5:00 बजे शुरू।सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 5:30 बजे शुरू।