चाईबासा: झींकपानी थाना से लेकर माटागुटू तक 3 किलोमीटर खराब सड़क के निर्माण की मांग को लेकर आसपास के गांव चिल्काबासा, बिस्टमपुर तथा माटागुटू गांव के ग्रामीणों ने चाईबासा झींकपानी माटागुटू NH 75 मुख्य सड़क को 72 घंटे के लिए सड़क जाम कर दिया है। जिससे वाहनों की लंबी कतार लगी है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है की " सड़क नहीं तो ट्रक नहीं "।
#road झींकपानी में खराब सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम : VIDEO
हालांकि ग्रामीणों के द्वारा इस सड़क जाम के निर्णय के सूचना प्रशासन को भी दे दी है और इस आलोक में गुरुवार को झींकपानी प्रखंड के अंचल कार्यालय में एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बिस्टमपुर गांव के समीप टूटे 3 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण की मांग की जो नहीं बन पाया उसी के निर्माण के मांग को लेकर ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग की है की जिला खनिज मद से इस खराब सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे को भरवा दिया जाए ताकि यह सड़क आवागमन के योग्य हो सके। ग्रामीणों की माने तो सड़क से उड़ने वाले धूल कण से वे काफी परेशान हैं।