सारंडा जंगल में लकड़ी चुनने गयी युवती आईईडी विस्फोट से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
नक्सलियों नें पुलिस को उड़ाने के लिए पूर्व में लगा रखा था आईईडी
पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर नें कहा घटना घटने की मिली है सुचना,जांच में जुटी है पुलिस
![]() |
file photo |
चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के एशिया का नबंर वन सारंडा के घने जंगलों में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक शक्तिशाली आईईडी के विस्फोट की चपेट में आने से तिरिलपोसी गांव की एक युवती की मौत होने की चर्चा जोरों पर है। घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है. जब इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया की घटना की सूचना मिली है जांच कराया जा रहा है, पुरी जानकारी मिलने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी घटना की जानकारी.
ग्रामीणों में घटना की चर्चा
ग्रामीणों के अनुसार, तिरिलपोसी गांव की एक युवती जलावन के लिए लकड़ी लेने सारंडा जंगल के तिरिलपोसी और थोलकोबाद सीमा स्थित रादापोड़ा इलाके में गई थी। लकड़ी इकट्ठा करते समय उसका पैर नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर आईईडी पर पड़ गया। इसके चलते आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की सारंडा के तिरिलपोसी और थोलकोबाद के बीच रादापोड़ा जंगल में आईईडी ब्लास्ट में दस साल के बच्ची की मौत, मृतक ब्ची का नाम सानियारो गागराई व उसके पिता का नाम शानिका गागराई बताया जा रहा है, मंगलवार सुबह जंगल में लकड़ी चुनने गई थी बच्ची, इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गई थी बच्ची।
इधर चाईबासा पुलिस द्वारा बताया गया की मंगलवार को समय लगभग 09.30 बजे पूर्वाह्न में जराईकेला थानान्तर्गत ग्राम तिरिलपोसी स्थित राधाबेड़ा जंगल में एक प्रेशर आईईडी विस्फोट की घटना घटित हुई है। उक्त घटना में एक बच्ची उम्र लगभग 07 वर्ष पिता सनिका गगराई पता तिरिलपोसी थाना जराईकेला जिला चाईबासा का नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाये गये आईईडी की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी है एवं एक अन्य महिला पिता हरिचरण बोदरा पता तिरिलपोसी थाना जराईकेला जिला चाईबासा मामूली रूप से जख्मी हो गयी है। ये सियाल पत्ता तोड़ने जंगल की ओर गयी थी।
उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही चाईबासा पुलिस एवं सी०आर०पी०एफ० 134 BN. के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मृत बच्ची एवं घायल महिला को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल से निकाला गया एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनोहरपुर भेजा गया है तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस पुरे घटना क्रम में चाईबासा पुलिस एवं सभी सुरक्षा बल इस घटना में इनके मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट करते है।पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा कोल्हान / सारंडा क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने हेतु नक्सलियों के द्वारा आईईडी का प्रयोग किया जा रहा है।
आईईडी विस्फोट में ग्रामीणों को लक्षित कर मृत्यु/जख्मी करना नक्सलियों का एक कायराना हरकत है। झारखण्ड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेंगा।
Tags
BIG BREAKING
BREAKING
Chaibasa
Chaibasa Police
IED Blasts
JHARKHAND
NAXAL
NAXAL ATTACK
Naxalite
PASCHIMI SINGHBHUM
SP - Chaibasa