जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल नें मामले से सिविल सर्जन से शिकायत
कहा तत्काल ऐसे कर्मचारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तांतनगर से करें बर्खास्त नहीं तो होगा आंदोलन
चाईबासा/संतोष वर्मा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तांतनगर में प्रसव के नाम पर पैसा मांगे जाने की शिकायत पर मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने पीड़ितों से मुलाकात की। चींटीमिटी निवासी पीड़िता मगदली बिरुली के पति लेबेया बिरुली ने बताया कि उनकी पत्नी का प्रसव दिनांक 06/01/25 को 4.25 बजे सुबह हुआ।
प्रसव के बाद ड्यूटी में मौजूद नर्स रेणु कुमारी और कंचन कुमारी के द्वारा 6000 रुपया की मांग की गई। पैसा नहीं होने के असमर्थता जाहिर करने के बावजूद मजबूरी वश 1200 रुपया देना पड़ गया। वहां मौजूद और भी पेशेंट ने भी अपना व्यथा सुनाते हुए बताया कि रेणु कुमारी और कंचन कुमारी के द्वारा उन लोगों से भी पैसों की मांग की गई।
तेनतेडा निवासी पीड़िता रंदाय सिरका के पति मोटाय सिरका को 800 रुपया देना पड़ा। छोटा बढ़दा निवासी पीड़िता सरिता गोप के पति किशोर गोप को 1000 रुपया देना पड़ गया और
रायकोला निवासी पीड़िता होनमई दोराईबुरु के पति हरिचरण कुंकल को 1000 रुपया देना पड़ गया।
माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथनी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के करनी में फर्क है। मुख्यमंत्री साहब कहते है कि भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाना है लेकिन स्वास्थ्य के मंदिर में मौजूद नर्स खुलेआम गरीबों को लूटने का काम कर रहे है।
माधव चंद्र कुंकल ने फोन के माध्यम से सिविल सर्जन सुशांतो मांझी को मामले से अवगत कराया और तत्काल ऐसे कर्मचारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तांतनगर से बर्खास्त करने की मांग की। बर्खास्त नहीं करने के दिशा में ऐसे कर्मचारी और पदाधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन कर व्यवस्था को सुधारने की लड़ाई लड़ी जाएगी।