मेरलगड़ा में विधायक का आतिशबाजी के साथ ग्रामीणों नें किया जोरदार स्वागत, ग्रामीणों के संग जमकर थिरके
आदिवासियों के लिए महापर्व होता है मागे पर्व, हड़िया को पूजा में करें इस्तेमाल नशा के लिए नहीः विधायक सोनाराम सिंकु
आदिवासी सामाज का विकास तभी संभव होगा जब हम जागरूक के साथ साथ नशा मुक्त होगेंः सोनारा सिंकु
ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता
चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय व नोवामुण्डी प्रखंड के दो दो पंचायत में करीब 4 करोड़ 71 लाख की लागत से बनने वाली चार सड़कों का शिलन्यास कर जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें ग्रामीणों को बड़ी सौगात देने का काम किया है.इस दौरान नोवामुण्डी प्रखंड के मेरलगड़ा व गुण्डीजोड़ में विजय गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों नें आतिशबाजी कर गरम जोशी के साथ स्वागत किया गया और ग्रामीणों के साथ कार्यक्रम स्थल तक मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए पहुंचें.
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें कहा की चुनाव के समय ही ग्रामीणों से वायदा किया था की गांव में जो भी मौलिक सुविधा का अभाव है उसे पुरा करने का काम करेंगे और कोई भी समस्या हो तो आपके लिए हमारा दरबाजा 24 घंटा खुला हुआ है. आज उन्ही सभी वायदा को धरातल पर उतारने का कार्य शुरू हुआ है जो निरंतर जारी रहेगा.साथ ही ग्रामीणों से यह भी अपिल किया की आदिवासियों के लिए मागे पर्व सबसे बड़ा पर्व होता है इसलिए हड़िया को पूजा के तौर पर इस्तेमाल करें ना की पर्व में नशा के रूप में सेवन ना करें.
आज नशा का शिकार होने से सामाज का विकास नहीं हो पा रहा है और लोग जागरूक नहीं हो रहें है.श्री सिंकु नें कहा की आज देश डिजिटल का रूप ले रहा है और हम आदिवासी नशा में जकड़ते जा रहें है, जिसके कारण हम पिछड़े हुए है इसलिए सामाज का तभी विकास होगा जब हम नशा मुक्त और जागरूक होगें. तोड़ांगहातु पंचायत के ग्राम डाऊबेड़ा में सोनाराम मुण्डा घर से डुका मुण्डा घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य, कलैया पंचायत के ग्राम दुडिरता स्कूल से नाथो जेराई घर तक पीसीसी पथ निर्माण.
नोवामुण्डी बस्ती पंचायत अंतर्गत ग्राम मेरेलगाड़ा के गुरा चातोम्बा घर से गुंडिजोड़ा तक पीसीसी पथ निमार्ण, एवं नोवामुण्डी प्रखण्ड के नोवामुण्डी बस्ती पंचायत अन्तर्गत ग्राम मेरेलगाड़ा के मुख्य सड़क से इंटर कॉलेज तक पीसीसी पथ निमार्ण कार्य का शिलान्यास फिता काट व नारियल फोड़ कर किया गया.
मौके पर जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, नोवामुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, जगन्नाथपुर प्रखण्ड प्रमुख बुधराम पूर्ति, कामगार कार्यकारी अध्यक्ष सूरज मुखी, प्रदीप प्रधान, विजय गुप्ता, मो० जावेद, दानिश, मामूर, सुरेश प्रजापति, रघुनाथ राउत, विश्वकर्मा दास, क्रांति तिरिया, विजय गुप्ता, शमशाद आलम, बुधराम चातोम्बा, रोया चातोम्बा, श्रीराम बरजो, मंगल हेंब्रम, गुंडीजोड़ा मुंडा कपिल चातोम्बा, केशव चन्द्र पान, महेन्द्र चातोम्बा, मोरनसिंह राजू हेंब्रम, बबलू गोप, वरिष्ठ कांग्रेसी विपिन सिंकु, संजय गोप, दीपक गोप, प्रकाश गोप, रोशन पान, रसिका लागुरी, लोकनाथ पान, रंजीत गागराई, अशोक गोप, जिन्तुगाडा मुंडा सोमनाथ सिंकु, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष संदेश सरदार, मकर ध्वज सरदार, पूर्व मुखिया सरिता कुटिया, नारायण सरदार, करताल सरदार, परमेश्वर महतो, पप्पू दास, सुशील हेस्से , शाहरूख अली, मुजाहिद, मोहम्मद इकबाल, मिराज अख्तर, राजू हेंब्रम, किनसन सिंकु,संतोष नाग, संजय गोप, लोकनाथ पान, बबलू गोप, प्रकाश गोप, सनातन सिंकु, दीपक गोप, अशोक गोप, राज बेहरा, निलेश सिंकु रंजीत गागराई, क्रांति तिरिया , मामूर, दानिश सुरेश प्रजापत्ती आदी सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।