पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रोगोगा में एक मिनी शराब फैक्ट्री का हुआ भांडाफोड़

भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान बरामद, एक गिरफ्तार


चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रोबोगा में एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. उत्पाद विभाग और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया गया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई. 


सहायक आयुक्त अरविंद कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब, शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्पिरिट, कांच और प्लास्टिक की खाली बोतलें, नकली शराब में डाले जाने वाले रंग सहित अन्य सामान बरामद हुए.


छापेमारी के दौरान 1200 लीटर तैयार नकली शराब, 800 लीटर स्पिरिट, 55 पेटी तैयार शराब, 1000 स्टीकर और 5000 ढक्कन सहित अन्य सामग्री बरामद की गई. इसके अलावा 500 कांच की खाली बोतलें, शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले 10 पीस कैरेमल और 2000 से अधिक प्लास्टिक की खाली बोतलें भी मिलीं.


कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जो खरसावां थाना क्षेत्र के पदमपुर का निवासी है. सहायक आयुक्त ने बताया कि इस अवैध धंधे के पीछे कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच जारी है. संभावित अपराधियों की पहचानउत्पाद विभाग की टीम अब इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है, ताकि इस गोरखधंधे में शामिल अन्य अपराधियों का पता चल सके.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post