राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय चिटीमिटी के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया


चाईबासा: विद्यालय में विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तांतनगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पवन आशीष लकड़ा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समर्पण हि सफलता की मुख्य कुंजी है। सबसे पहले उन्होंने अपने द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद को हासिल करने के लिए किस तरह से समर्पण भाव से लगन और मेहनत के साथ तैयारी की थी। उसके बारे में सभी छात्रों को बताया। उसके बाद उन्होंने अगले आने वाले परीक्षाओं में बेहतर अंक के साथ उतिर्ण होने की सलाह दी।

उनके द्वारा कहा गया कि आने वाले दिनों में हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान देते हुए उसे अमल करने की आवश्यकता है। जिसमें से "डर के आगे तकलीफ है" उस तकलीफ को झेलने के लिए हमेशा तैयार रहनी होगी। "कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है" बिना किए कोई भी चीज हासिल नहीं हो पाएगी। इसलिए दिल से करना पड़ेगा। हमें लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उस लक्ष्य के लिए साधना करनी पड़ेगी। सारी सुखों को त्याग कर लक्ष्य के पीछे भगना पड़ेगा, तभी लक्ष्य हासिल होगी। अभी परीक्षा के समय रिल्स, मोबाइल आदि कि दुनिया से दूर रहने की सलाह दी। तथा सभी छात्रों को विशेष शुभकामना दिए।


विशिष्ट अतिथि के रूप में कोकचो ओपी के प्रभारी श्री मेघनाथ मंडल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में हों या कहीं भी रहें छात्र के लिए सबसे बड़ा पूंजी अनुशासन है। अनुशासन में रहकर मेहनत करने से सफलता आसानी से हासिल होगी और अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर बढ़ने के लिए ऊर्जा मिलेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में तांतनगर के बीपीओ श्री जयपाल जामुदा ने बच्चों को कभी भी पढ़ाई नहीं छोड़ने की सलाह दी। जब तक मौका मिलता है सरकार की सारी सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपने जीवन के लिए पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी। क्योंकि इस क्षेत्र के बच्चे अक्सर पहले वर्ग में नामांकन लेते हैं उसके बाद उसकी संख्या धीरे-धीरे घटती चली जाती है। बहुत सारे बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं। सारे बच्चों को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि आप सभी भाग्यशाली हैं कि आपके सभी अभिभावक आपकी पढ़ाई के प्रति सजग हैं। आप आज पर आगे जीवन के लिए तैयार होइए और ऊंची डिग्रियां हासिल करते हुए देश और समाज के इच्छा की पूर्ति करें। 

कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, शिक्षकों और विशिष्ट अतिथि श्री मेघनाथ मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छात्राओं ने स्वागतगान गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। पश्चात प्रार्थना अध्यापिका के द्वारा स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। सभी छात्राओं ने कई सारे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय की ओर से पुष्प पॊधा और सॉल देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। 
विद्यालय में इसी सत्र में सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए राजलक्ष्मी कारवा को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर, मुकेश सिरका को बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर, अंजलि कारवा और लव गोप को मोस्ट डिभोटेड स्टूडेंट ऑफ द ईयर, मनीष सोनी को मोस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर तथा रामकृष्ण पूर्ति को मोस्ट डेडीकेटेड गार्डेनर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। 


विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती दमयंती पूर्ति ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम एक कक्षा से विदाई लेकर अगले में नहीं बढ़ेंगे तब तक हमारी प्रगति नहीं होगी। इसलिए यह जीवन का रित है कि हमें आगे बढ़ना होगा। उसके लिए अगला सिढ़ी चढ़ाना होगा।विद्यालय के शिक्षक सह जिला शिक्षक संघ के मनोज राउत ने सभी छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि सभी विषयों में समान ध्यान देते हुए अअगे जो भी समय बचा है, उसके एक-एक पल को बेहतर तरीके से पढ़ाई में लगाते हुए उसके लिए एक रणनीति के साथ परीक्षा के लिए जाएं, ताकि जितने भी प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे सभी प्रश्नों का हम जवाब दे पाए और उसके लिए हम बची हुई समय मे अलग-अलग विषयों को बराबर ध्यान देते हुए चले ताकि हम उतिर्ण ही नहीं हो बल्कि बेहतर अंक के साथ उत्तीर्ण हो और जीवन के लिए बेहतर होने की भगवान से कामना किये। कार्यक्रम में तांतनगर बिआरसी के अकाउंटेंट पंकज कुमार तथा शंकर जी मौजूद रहे।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ईन्दू जमुदा ने सभी बच्चों को पिछले दो वर्ष में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा जो भी सिखाई गई है उसकी परीक्षा में बेहतर तरीके से प्रयोग करने तथा आगे आने वाले दिनों में उच्चतर शिक्षा के लिए जब जाएंगे इसी अनुशासन के साथ रहकर विद्यालय द्वारा सिखाई गई सभी गतिविधियों का प्रयोग करने के लिए बच्चों को सलाह दि तथा सभी कार्य करने के लिए समय की महत्व को ध्यान में रखने के लिए कही। साथ ही सभी अतिथियों, शिक्षक -शिक्षकाओं और छात्र-छात्राओं को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। 

कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका दमयंती बिरुवा, सनी बिरुली, डॉ० डोली टुडू, शशि कुमार सिंह, सफीना बेगम, रीना कुमारी सिंकु, सीताराम कुमार, निलेश कुमार गोप, किशोर पांडे, शैलेंद्र कुमार, धीरज पूर्ति, सरस्वती सवैया, निम्मी हीरो, दीपिका कुमारी, सुशीला सोय तथा 1200 की संख्या में सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post