Chaibasa - Kolhan - University - Scam: कोल्हान यूनिवर्सिटी में सामने आया फर्जीवाड़ा, कुल सचिव व वित्त पदाधिकारी के हस्ताक्षर से 1.58 करोड़ की हुई अवैध निकासी


चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में चाहे वह स्वास्थय विवाग हो या फिर शिक्षा विभाग हो फर्जी वाड़ा कर घोटाले किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं है. ऐसी ही बड़ा फर्जी कर कोलहान विश्वविद्यालय चाईबासा में सामने आया है. राजिस्ट्रार के बयान पर राधारानी व रामगढ़ के साहू चिंता इंटरप्राइजेज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज. चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़े का एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है.

विश्वविद्यालय के कुल सचिव तथा वित पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से बैंक खाते से 01करोड़, 58 लाख तथा 96 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई. मामला प्रकाश में आने के बाद रजिस्ट्रार परशुराम सिलायल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में उन्होंने दोनो ठेका कंपनी पर फर्जी तरीके से राशि की निकासी का आरोप लगाया.

विश्वविद्यालय के पंजाब नेशनल बैंक खाते से 67 लाख 47 हजार और 91 लाख 49 हजार रुपये की फर्जी निकासी किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. रजिस्ट्रार ने बताया कि 67 लाख 47 हजार रुपये का भुगतान राधा रानी एंटरप्राइजेज को और 91 लाख 49 हजार रुपये का भुगतान रामगढ़ के साहू चिंता इंफ्रा इंटरप्राइजेज को किया गया है.


वगैर भुगतान आदेश के हुई निकासी जबकि विश्वविद्यालय द्वारा उक्त भुगतान का कोई आदेश निर्गत नहीं किया गया है. भुगतान चेक से किया गया है. जिसपर कुल सचिव एवं वित पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर है. राधा रानी इंटरप्राइजेज के कोटक बैंक तथा साहू चिंता इंटरप्राइजेज को रामगढ़ स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते में राशि का भुगतान किया गया.

इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी बीके सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक के टाटा कॉलेज स्थित शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय के बैंक खाते से एक करोड़ 58 लाख 96 हजार रुपए की अवैध रुप से निकासी किए जाने की जानकारी दी है और तत्काल उस राशि को वापस करने और दूसरी पक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निवेदन किया है.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post