बहरागोड़ा/सुनील कुमार साहू: बहरागोड़ा प्रखण्ड के झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी के प्रखण्ड पुनर्गठन एवं सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन शिशु उद्यान पार्क में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती। पुनर्गठन एवं सम्मेलन झामुमो पार्टी के नीति सिद्धांत के अनुसार प्रखण्ड कमिटी का चुनाव आयोजन किया गया।
चुनाव में अध्यक्ष पद में असित मिश्रा को आठवीं वार चुना गए, सचिव पद में निर्विरोध गुरुचरण माण्डी को चुना गए और कोषाध्यक्ष पद के लिए स्नेहाशीष उर्फ मिन्टुं पाल को चुनें गए। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला के संयोजक मण्डली सदस्य पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे सुनील महतो और पिंटु दत्ता।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक समीर कुमार मोहंती ने फूलमाला ओर साल पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक जी ने संबंधित करते हुए कहा कि जीते हुए प्रत्याशीयों को जितना सम्मान मिलेगा हरे हुए प्रत्याशी को भी उतना ही सम्मान मिलेगा। चुनाव प्रक्रिया को जिला मुख्य संयोजक प्रमुख बाघराय माण्डी जी ने संचालित किया। चुनाव में बहरागोड़ा प्रखण्ड के सभी 26 पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव ओर कोषाध्यक्ष ने ही प्रत्याशी को चुनने का अधिकार दिया गया था।
मौके पर मुख्य रूप से जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन, ललित माण्डी, कर्मकार, श्याम मुर्मू, चंद्रवती महतो, राषविहारी साव, समीर दास, सागीर हुसैन, अर्जुन पुर्ती, लालमहोन मुर्मू, अरुण बारीक, मदन मान्ना, निर्मल दुबे, समित माईती साथ में सभी पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।