गांव में पसरा सन्नाटा, नहीं पहूंची अब तक मेडिकल की टीम, ग्रामीण मुखिया नें कहा डायरिया का इलाज नहीं कर मलेरिया का टेस्ट किया जा रहा है
चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले जेटेया पंचायत के नयागांव में डायरिया फैलने से 20 बच्चे बिमार हो गये है, जबकी एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं कुछ बच्चे जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में ईलाज करवा रहें है कुछ चंपुवा में निजि अस्पताल में इलाज रत्त है.
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को
प्राथमिक विद्यालय नयागांव ओड़िया स्कूल में गांव के बच्चे स्कूल गये हुए और स्कूल में सभी बच्चे भोजन किया. इसके बाद एक एक कर बच्चों को उल्टी लेट्रींग होना शुरू गया. जिससे सात बच्चों को ईलाज के लिए जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लाया गया. जहां डॉ ब्रजमोहन हेस्सा बच्चों का ईलाज कर रहें सभी को सलाईन चढ़ाया जा रहा है.
वहीं दिपांजली गोप उम्र साढ़े आठ साल, आरोही गोप उम्र 8 साल, अनिष कुमार गोप उम्र 10 साल सभी बच्चे नयागांव गोप टोला का है. एक बच्चे को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर किया गया. 25-30 बच्चे डायरिया के चपेट आने की खबर है. वहीं आयुषी गोप रात छह साल का है जिसकी मौत हो गई है.
इधर गांव के मुखिया संजित कुमार तिरिया नें दुरभाष पर बताया की गांव में डायरिया फैल गया है. लेकिन सुबह से एक भी मेडिकल टीम नहीं पहूंची जिसके कारण ग्रामीण काफी भैयभित है. इतना ही नहीं स्वास्थय विभाग के द्वारा एएनएम को भेजा गया है. जो डायरिया के जगह मलेरिया का टेस्ट कर रही है. रात से ही ग्रामीण परेशान है बच्चों को लेकर स्वास्थय विभाग सोया हुआ है.
Tags
BIG BREAKING
BREAKING
Chaibasa
DEATHS
Jagannathpur
JHARKHAND
PASCHIMI SINGHBHUM
VILLAGERS ISSUE