Jagannathpur: 17-18 वर्ष बित जाने के बाद भी जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के टोंटो प्रखंड 18 गांव में अबतक बिजली नही होने का सवाल उठाया विधानसभा में

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है टोंटो प्रखंड

जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें विधानसभा में विभागिय मंत्री से पूछा सवाल तो मंत्री नें कहा 2026 तक सभी गांव में उपलब्ध हो जायेगी बिजली

विधायक सोनाराम सिंकु नें कहा झुठा आश्वासन नहीं चलेगा, हमने खुद गांव और क्षेत्र का किया है दौरा, विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर लिया संकल्प वापस


चाईबासा/संतोष वर्मा: सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले घौर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के टोंटो प्रखंड के 18 गांव में पिछले 17-18 वर्ष बित जाने के बाद भी बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है। जिसके कारण क्षेत्र के बच्चे का भविष्य अंधकार में डुबा है। आज झारखंड विधानसभा में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु नें सरकार के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष सवाल पुछते हुए कहा की आखिर 17-18 साल बित गया। लेकिन इस क्षेत्र में बिजली क्यों नहीं पहुंची। राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के तहत भी इस गांव में बिजली नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण बात है। मै विभाग के मंत्री से पूछना चाहता हूं की केवल झूठा अश्वासन देकर दिग भ्रमित किया जा रहा है, मैं क्षेत्र का दौरा करता हूं वहां बिजली का तार तो दूर बिजली का पोल तक नहीं पहूंचा है।

जबकी कुछ गांव मंत्री दीपक बिरूवा का भी विधानसभा में आता है। इस पर मंत्री नें विधायक सोनाराम सिंकु को फिर आश्वस्त किया की उस सभी गांव में 2026 के जून माह तक बिजली पहुंच जायेगी और गांव उजाला होगा। लेकिन जो विभाग के द्वारा बिजली कार्य को लेकर जबाब दिया गया। उससे श्री सिंकु संतुष्ट नहीं हुए कहा झूठ्ठा रिपोर्ट विभाग के द्वारा दिया गया है। इस सदन में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा श्री सिंकु से आग्रह किया की मंत्री के द्वारा दिया गया जबाब पर संकल्प को वापस ले लिया जाय तब जाकर संकल्प वापस लिया गया।

विधायक सोना राम सिंकु नें मंत्री से पूछा यह सवाल

यह सभा राज्य सरकार से अभिस्ताव करती है कि, "वह पश्चिमी सिंहभूम जिला ईकाई के जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र के टोन्टो प्रखण्ड के ग्राम-बुण्डू बांकी, हकाहटा, राजाबसा, कदलसोकवा, कुईलसुता, झीरझोर, लुईया, राहदोर, रुतागुटू, गोऊबुरू, पुकरीबुरू, उषीपी, मसुरीबुरू, टिऊनेबेड़ा में विद्युत आपूर्ति अबतक नहीं है।" अतः मैं उल्लेखित ग्रामों में नियमित विद्युत आपूर्ति हेतु आसन के माध्यम से सूचना देता हूँ।

विभागीय मंत्री नें दिया जबाब,जिससे संतुष्ट नहीं हुए विधायक

आंशिक स्वीकारात्मक।

जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र के टोन्टों प्रखण्ड के ग्राम-बुन्दू, बांकी, हकाहटा (अकाहाटा), राजाबसा, कदलसोकवा, कुईलसुता, झीरझोर, लुईया, रहदोर/बुरसाई (लुईया का टोला), रूतागुद्ध, गोऊबुरू, पुकरीबुरू, उषीपी (हुसीपी), मसुरीबुरू, टिऊनेबेड़ा में बिजली उपलब्ध है। मुख्यमंत्री उज्जवल झारखण्ड योजना (MUJY) के तहत गाँवों के अविद्युतीकृत टोलों के सभी घरों में बिजली का पोल, तार, मीटर इत्यादि सामग्री लगाकर ऊर्जान्वित करने की योजना है, जिसके तहत कार्य किया जा रहा है एवं इसे माह जून 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post