Chaibasa: राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने किया बैठक


चाईबासा: चाईबासा विधानसभा क्षेत्र निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-सदर अनुमण्डल पदाधिकारी अर्णव मिश्रा के कार्यालय वेश्म में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय तथा राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बुधवार को बैठक किया गया। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अर्णव मिश्रा ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी- सह- सचिव, झारखण्ड सरकार मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत राजनीतिक दलों के साथ बैठक करनी जरूरी है, इस निमित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक किया गया और इसके परिणाम स्वरूप प्रतिवेदन तैयार कर अग्रसारित किया जाएगा।

बैठक के दौरान चुनाव संबंधित विषयों पर चर्चा कर और प्रतिवेदन एकत्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इसका प्रतिवेदन तैयार करके जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प०सिंहभूम को भेजा जाएगा। बैठक में कांग्रेस के त्रिशानु राय ने कहा कि चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के पाँच गाँव क्रमशः पेटापेटी, रांगामाटी, छोटा बंकाऊ, बड़ा बंकाऊ तथा कुरजुली के हजारों मतदाता पूर्व में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पेटापेटी में मतदान किया करते थे किंतु गत वर्ष के चुनाव में मतदान केंद्र बरकेला में बनाया गया था जोकि पूर्व के मतदान केंद्र से काफी दूर है, इसलिए हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने मतदान नहीं किया था , इसपर सकारात्मक पहल किए जाने की नितांत आवश्यकता है ताकि मतदान का प्रतिशत और अधिक हो।

आगे त्रिशानु राय ने कहा कि पुराने सफेद-काला मतदाता पहचान पत्र के स्थान पर नया मतदाता पहचान पत्र स्मार्ट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में गति प्रयाद करने तथा जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात को उन्होंने रखा है। बैठक में कांग्रेस के त्रिशानु राय, झामुमो के मधुर नाथ सुम्बरुई, कैसर परवेज, भाजपा के रंजन प्रसाद, बसपा के जेम्स हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post