डी एल एस ए के द्वारा विधिक जागरूकता और स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
चाईबासा/संतोष वर्मा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डी एल एस ए मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में स्थानीय मंडल कारा परिसर में रविवार 16 मार्च रविवार को जेल अदालत, स्वास्थ्य जांच और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मंडल कारा में जेल अदालत में गठित न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती एंजिलिना नीलम मड़की की एकल पीठ के सामने दो मामले प्रस्तुत किए गए, उन्होंने दोनों मामलों का सफल निष्पादन किया और दो बंदियों को रिहा किया गया।
इस अवसर पर प्राधिकार के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कारा में बंदियों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई, साथ ही विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक सुनील कुमार, डी एल एस ए के प्रेम गगराई, कोर्ट के कार्यालय कर्मचारी कुमार कमल, शंभूनाथ झा सहित अन्य न्यायिक कर्मी भी उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।