सरायकेला: सरायकेला-खरसावाँ में जिला परिवहन पदाधिकारी ने wrong parking के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत नरसिंह इस्पात कंपनी, चौका के पास wrong parking में खड़े भारी वाहनों पर कार्रवाई की गई और मोटरयान अधिनियम के तहत अर्थदंड वसूला गया।
इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने कंपनी प्रबंधक को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में कंपनी के बाहर भारी वाहन wrong parking में खड़े न हों। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा ऐसा पाया गया, तो कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।