उपायुक्त के द्वारा जिला वासियों से अपील किया गया है कि आप सभी सौहार्दपूर्ण माहौल में अपने-अपने पर्व को मनाएं, किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें
चाईबासा/संतोष वर्मा: आगामी पर्व-त्योहार ईद, सरहुल एवं रामनवमी को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र अंतर्गत उचित विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर आज पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान वरीय पदाधिकारी के द्वारा पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शिवम प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में शहर के पवन चौक से असलम चौक तक पैदल मार्च किया गया, साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण के तात्पर्य से संलग्न पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत सभी निवासी शांतिपूर्ण माहौल में अपनी-अपनी आस्था के साथ अपने त्योहार को मना सके, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार क्रियाशील है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित जिला/अनुमंडल/प्रखंड के पदाधिकारियों को क्षेत्र में नियमित निगरानी रखने, स्थानीय शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करने, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर और आयोजन के पूर्व तथा आयोजन दिवस के दिन सभी गतिविधियों पर ड्रोन के माध्यम से कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपायुक्त के द्वारा जिला वासियों से अपील किया गया है कि आप सभी सौहार्दपूर्ण माहौल में अपने-अपने पर्व को मनाएं, किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें, यदि आपके आसपास ऐसी कोई भी घटना घटित होती है, जो शांतिपूर्ण माहौल के विरुद्ध है, तो इसकी सूचना अपने नजदीकी प्रशासन को तुरंत साझा करें, जिला प्रशासन कर्तव्य पालन हेतु मुस्तैद है।
Tags
Chaibasa
Chaibasa Police
DC Office - Chaibasa
FESTIVAL
Inspected
JHARKHAND
PASCHIMI SINGHBHUM
SP - Chaibasa