टोयबो पुलिया निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय कमेटी करेगी जांच - दीपिका पांडेय
चाईबासा/संतोष वर्मा: चक्रधरपुर प्रखंड के गुड़ासाई गांव में बन रहे टोयबो पुलिया निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय से वार्ता किया और जानकारी देते हुए कहा कि बारंबार विभाग और संवेदक राज यादव को जानकारी और हिदायत देने के बाद भी संवेदक कार्यपालक अभियंता के सरंक्षण में मनमानी निर्माण कार्य जारी रखा है।
श्री बांकिरा ने साक्ष्य के तौर कार्यस्थल में इस्तेमाल घटिया सामग्रियों का फोटो और विडियो सहित जांच हेतु पत्र सौंपा और कहा कि सिर्फ चक्रधरपुर ही नहीं पूरे जिले में अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकारी योजनाओं की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है जिस पर लगाम लगाना जरूरी है क्योंकि इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने वार्ता के दौरान कहा टोयबो पुलिया निर्माण में अनियमितता काफी गंभीर मामला है और उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और टोयबो पुलिया निर्माण कार्य की अविलंब उच्चस्तरीय समिति के द्वारा जांच कार्रवाई जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।