Musabani: प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में की गई मासिक समीक्षा बैठक

फोटो- पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित प्रमुख व अन्य

मुसाबनी: प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई,जिसमे प्रखण्ड में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं और विभागों के द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में शिक्षा, कृषि, कल्याण, पशुपालन, वन विभाग, मनरेगा, जन वितरण प्रणाली विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। प्रखण्ड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने इस समीक्षा बैठक में मुसाबनी बाजार परिसर में दुकानदारों के द्वारा कराए जा रहे बिना अनुमति के अवैध निर्माण, सड़कों और गलियों का अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की गई।

प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि बाजार परिसर में दुकानदारों ने अपने लिए आवंटित जगहों से चार गुना जगहों पर कब्जा कर के रखा है और यहां  ग्रामीण लोग जो नीचे बिछाकर बाजार के दिन अपना सामान बेचने आते हैं उन्हें बैठने की जगह नही मिल पा रही है। इसके अलावे शिक्षा विभाग से प्रखण्ड के अंतर्गत चलने वाले निजी विद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत बीपील कोटा से होने वाले नामांकण की सूची उपलब्द्ध कराने की मांग की गई है। 

वन विभाग से बढ़ती गर्मी के समय जंगलों में।लगने वाली आगों पर काबू पाने के लिए क्या क्या उपाय विभाग के द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावे पीएचईडी विभाग से आने वाली गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या से निपटने के लिए किए जा रही तैयारी पर भी जानकारी ली गयी। 

बैठक में जेएसलपीएस, बाल विकाश, कृषि, मनरेगा, कल्याण, सहित विभिन्न  विभागों से जुड़े कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस बैठक में प्रखण्ड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने सीडीपीओ कार्यालय के सुपरवाइजर से कन्यादान योजना में लाभुकों के चयन प्रक्रिया की नियमावली और रिपोर्ट की मांग भी की गई है।

 बैठक में प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य भरत चन्द्र भगत, हरि शरण महाकुड़, वंदना पाल, संगीता महाली, सबिता पातर, डोमनी महाली, मोयना महाली, छोटराय मुर्मू, पेयजल एवं स्वक्षता विभाग के जेई चैतन्य मिश्रा, सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post