![]() |
फोटो- एचसीएल सीएमडी से मिलते मुसाबनी माइंस लेबर यूनियन अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह |
मुसाबनी: मुसाबनी माइंस लेबर यूनियन अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह कोलकाता में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुख्यालय में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सीएमडी संजीव सिंह से शिष्टाचार मुलाकात किया। मुलाकात कर घाटशिला के ताम्र कारखाना हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड/ आईसीसी के साथ साथ और भी कुछ ज्वलंत मुद्दों के समस्याओं पर लंबे- एवं विस्तार रूप से बात की। मुसाबनी के ज्वलन्त मुद्दों को उठाया और बंद पड़े खदानों को फिर से कैसे खुलवाया जाए उसे संबंध में विस्तृत से बातचीत हुई तथा बहाली के पक्ष में भी वार्ता की गई, कई सालों से हिंदुस्तान कॉपर बंद होने के कारण यहां की आर्थिक व्यवस्था काफी जर्जर हो चुकी है, आने वाले दिनों में घाटशिला और मुसाबनी क्षेत्र की आर्थिक व्यवस्था को जर्जर मुक्त करने के लिए बहुत आवश्यक हो गई है। इस कंपनी को दोबारा एवं सुचारु रूप से संगठित करना।
कंपनी के ही लीज के अंतर्गत जो क्वार्टर दिया गया है उनके समस्याओं पर चर्चा की गई है, आने वाले दिनों में कंपनी में कर्मचारियों की संख्या मैं कमी होने के कारण समस्या काफी जटिल समस्या बनकर उभर आई है इससे कैसे निजात पाया जाए इसके विषय में भी चर्चा की गई और साथ में जो व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष हो चुके हो पर वह व्यक्ति अगर शारीरिक रूप से कार्य करने में सक्षम हो, तो उसे भी दोबारा कार्य में लेने का या उसके परिवार के एक सदस्य को पुण: कार्य में लेने के लिए याचना की गई है, एैसी और भी बहुत सारी मुद्दों और समस्याएं को लेकर गहन चिंतन और विचार विमर्श किया गया।
बैठक में यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।