Chaibasa: चंपुआ प्रखंड के केशरीकुंड, सारेई स्थित बैतरणी नदी में डूबने से दो नाबालिगों की मौत


चाईबासा: झारखंड राज्य से सटे ओड़िशा सिमावर्ती के चंपुआ  थाना अंतर्गत केसर कुंड में स्नान करते समय दो स्कूलों छात्रों की डूबने से मौत ही गई। मृतक दो नाबालिगों में नितेश पोद्दार (16) शामिल हैं, जो कि क्योंझर जिले के रुगुड़ी थाना के गुआली निवासी मनोहर पोद्दार का पुत्र है, तथा प्रीतम महानता (16) जो कि बारिया थाना के कंचनडुमुरिया निवासी मनोहर महानता का पुत्र है।

नितेश स्थानीय केरल इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है, जबकि प्रीतम ने इस वर्ष बड़बिल कलिंगा हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। नितेश स्थानीय इलाके के एक मेस में पढ़ाई कर रहा था, जबकि प्रीतम दो दिन पहले महेश्वरपुर में अपने चाचा के घर घूमने आया था। चूंकि आज छुट्टी थी, इसलिए  आठ दोस्तों ने दोपहर में केशरीकुंड में स्नान करने की योजना बनाई। प्रीतम को उसके चचेरे भाई  ने नहाने के लिए आमंत्रित किया।

दोपहर करीब तीन बजे नहाते समय उनके तीन दोस्त डूब गए। जिनमें एक बच्चा किसी प्रकार बच निकला। नितेश और प्रीतम डूब गए, जबकि उनके दोस्त उन्हें बचा रहे थे।  स्थानीय लोगों ने उन्हें नदी से बाहर निकाला और चंपुआ उपजिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चूंकि वह दोनों परिवारों में इकलौता पुत्र था, इसलिए परिवार के सदस्यों के रोने-चीखने से चंपुआ उपजिला अस्पताल में मातमी माहौल बन गया।

चंपुआ उपजिला कलेक्टर उमाकांत परिदा और स्कूल अधिकारी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस बीच, खबर मिलने पर चंपुआ थाना प्रभारी देवकी नायक अस्पताल पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना की जांच शुरू कर दी। 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post