Chaibasa: झारखंड समग्र शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में झारखंड के सरकारी और पारा शिक्षकों का टी एन ए परीक्षा आगामी 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक

 टी एन ए परीक्षा 24 से 29 तक

परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग

झारखंड समग्र शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में झारखंड के सरकारी और पारा शिक्षकों का टी एन ए परीक्षा आगामी 24अप्रैल से 29 अप्रैल तक

चाईबासा: झारखंड समग्र शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में झारखंड के सरकारी और पारा शिक्षकों का टी एन ए परीक्षा आगामी 24अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित होगी।इस परीक्षा का आयोजन प्रखंड के किसी एक परीक्षा केंद्र पर होगी। परीक्षा केंद्र की सूची भी विभाग की ओर से प्रकाशित कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों से कई स्कूलों की दूरी 30से40किमी है।

टी एन ए परीक्षा का समय 11पूर्वाह्न से 2अपराह्न तक है। पर शिक्षकों को परीक्षा केंद्र में दस बजे रिपोर्टिंग करनी है। दस बजे से ग्यारह बजे तक टी एन ए का डेमो वीडियो दिखाया जाएगा। इसके बाद ग्यारह बजे से परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा समय दूरी और भीषण गर्मी के कारण शिक्षकों में हड़कंप मची है। रोज शाम के समय नुक्कड़ पर शिक्षकों की टोली चाय की चुस्की के बीच टी एन ए पर चर्चा कर रही है।

सेवा निवृत शिक्षक सह शिक्षा प्रेमी जफरुल्ला अंसारी ने कहा दूर दराज के शिक्षकों को केंद्र पर समय पर पहुंचने के लिए आठ बजे स्कूल से निकलना होगा। पहले वे अपने स्कूल के लिए छ बजे घर से निकलेंगे ऐसे में खाना पानी की बड़ी समस्या होगी। उन्होंने विभाग से मांग की है प्रत्येक परीक्षा केंद्र में खाना पानी के साथ चाय नाश्ता की उत्तम व्यवस्था की जाए। मामू संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष जमादार लागुरी ने कहा टी एन ए एक ऑन लाइन परीक्षा है। अकारण इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को 30,40 किमी दूर बुलाया जा रहा है।

वर्क फ्रेम होम की तरह एग्जाम फॉर्म स्कूल लागू किया जाए। शिक्षकों के मोबाइल पर लिंक भेज कर परीक्षा ली जाए। यदि केंद्र पर ही परीक्षा लेने की बाध्यता है तो स्कुलों में पुरी व्यवस्था दुरूस्त हो। चाय नाश्ता के साथ सत्तू शरबत औरखाना पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post