Ranchi became champion by defeating West Singhbhum

 जे० एस० सी० ए० अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता, पश्चिमी सिंहभूम को पराजित कर राँची बना चैंपियन




संतोष वर्मा

Chaibasaःझारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में राँची ने प्रिया कुमारी एवं कुमारी मेघा (51 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मेजबान पश्चिमी सिंहभूम को 8 विकेट से पराजित कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। 

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के फाईनल मैच में टॉस राँची के कप्तान ने जीता तथा पश्चिमी सिंहभूम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। पारी की शुरुआत करने आयी कप्तान प्रियंका सवैयाँ ने छः चौके एवं एक छक्का की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में चाँदमुनी पुरती ने 38 नाबाद, रश्मि गुड़िया ने 23, इसरानी सोरेन ने 22 तथा पिंकी तिर्की ने 19 रनों का योगदान दिया। राँची की ओर से पल्लवी कुमारी ने 19 रन देकर दो विकेट तथा कुमारी पलक ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अंजुम बानों, आरती कुमारी, शाम्पी कुमारी एवं अकांक्षा टोप्पो को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी राँची की टीम ने प्रिया कुमारी की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 38.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पारी की शुरुआत करने आयी प्रिया कुमारी ने चौदह चौके की सहायता से 102 नाबाद रन बनाए। दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज कुमारी मेघा ने चार चौके एवं एक छक्का की मदद से 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने चैंपियन ट्राफी के साथ-साथ 80000/- रुपये का चेक प्रदान किया जबकि उपविजेता टीम पश्चिमी सिंहभूम को विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने उपविजेता ट्राफी के साथ 60000/- रुपये का चेक प्रदान किया। फाईनल मैच के प्लेयर अॉफ द मैच का पुरस्कार राँची की प्रिया कुमारी को उसकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार जे एस सी ए के कमिटी मेंबर विजय कुमार पुरी ने प्रदान की। जिला क्रिकेट संघ की ओर से सभी मैच अॉफिसियलस एवं चयनकर्ताओं के साथ-साथ विजेता एवं उपविजेता टीम के कोच एवं मैनेजर को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

इससे पूर्व जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी तथा आगे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर राज्य एवं देश का नाम रौशन करने को प्रेरित किया। 

पुरस्कार वितरण समारोह में मंच संचालन जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने की।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post