In Navagaon Panchayat, the workers employed in MNREGA have complained about not getting their due wages even after three months and an inquiry should be conducted and the due wages should be paid

झींकपानी प्रखंड वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी की कार्यशैली के कारण बिकास कार्यों में काफी पीछे चला गया हैःजॉन मिरन मुण्डा

नवागांव पंचायत में मनरेगा में कार्यरत मजदूरों को बकाया मजदूरी पिछले तीन माह बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पाने की शिकायत कर जांच करने और बकाया मजदूरी 





संतोष वर्मा

Chaibasaःशनिवार को जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने डीडीसी को झींकपानी प्रखंड के नवागांव पंचायत में मनरेगा में कार्यरत मजदूरों को बकाया मजदूरी पिछले तीन माह बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पाने की शिकायत कर जांच करने और बकाया मजदूरी दिलाने का मांग किया। जॉन मिरन मुंडा ने डीडीसी मुलाकात कर बताया कि झींकपानी प्रखंड वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी की कार्यशैली के कारण बिकास कार्यों में काफी पीछे चला गया है। बीडीओ को तबादला किया जाए वरना पूर्व की बिकास योजनाओं में किया गया मेहनत बेकार हो जायेगा। जॉन मिरन मुंडा ने कहा अगर बीडीओ को नहीं हटाया जाता है तो उनके विरुद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। क्योंकि कार्यालय के सारे कर्मचारी के साथ आम नागरिक नाराज हैं। मनरेगा योजना फेल होने के कारण पलायन बढ़ गया है जबकि पलायन को रोकने के लिए ही मनरेगा लाया गया था। आज हालत यह है कि कोई मनरेगा में काम करना नहीं चाहता है। मनरेगा में काफी घोटाला हो रहा है उसका भी जांच कर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post