Chaibasa: उपायुक्त के द्वारा पूर्व में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की कार्रवाई के अनुरूप संपादित कार्य का बिंदु बार जायजा लिया

चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में तथा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, परियोजना निदेशक- आईटीडीए जयदीप तिग्गा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती सुनीला खलको, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। 

उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा पूर्व में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिशा) की बैठक की कार्रवाई के अनुरूप संपादित कार्य का बिंदु बार जायजा लिया। इस क्रम में आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जिला नियोजनालय सहित अन्य विभागों द्वारा समर्पित अद्यतन प्रतिवेदन का अवलोकन करते हुए सिंहभूम सांसद श्रीमती जोबा माझी की अध्यक्षता में आगामी 25 अप्रैल 2025 को आयोजित दिशा की बैठक से संबंधित समस्त तैयारी को पूर्ण करने तथा प्रतिवेदन का समेकित रूप से पीपीटी तैयार करने का निर्देश दिया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post