14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25

14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25

शतक से चूके कृपा सिंधु चंदन, संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने संत विवेका स्कूल को हराया



संतोष वर्मा

Chaibasaःपश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल चाईबासा ने संत विवेका इंगलिश स्कूल को 103 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस संत विवेका इंगलिश स्कूल के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने निर्धारित बीस ओवर में चार विकेट खोकर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल की ओर से कृपा सिंधु चंदन ने आठ चौके एवं सात चौके की सहायता से 99 नाबाद रन बनाए और मात्र एक रन से शतक बनाने से चूक गया। अन्य बल्लेबाजों में अनुपम ने 32, गगन विक्रांत टोपनो ने 19 एवं गौरव कुमार पान ने 11 रन बनाए। संत विवेका स्कूल की ओर से अर्पण मुकुट बालमुचू, जैद अख्तर एवं चंदन प्रसाद ने एक-एक विकेट हासिल किए। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत विवेका इंगलिश स्कूल की पूरी टीम 16.2 ओवर में 100 रन बनाकर आउट हो गई। जैद अख्तर ने सात चौके की सहायता से 41 रन एवं पियुष कुमार ने तीन चौके एवं एक छक्का की मदद से 27 रन बनाए। संत विवेका स्कूल की पारी की ख़ासियत ये रही कि इनके छः बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए। संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल की ओर से चीतेश सरकार ने 13 रन देकर चार विकेट तथा आदित्य राज ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। कृपा सिंधु चंदन ने भी दस रन देकर दो बल्लेबाजों को चलता किया। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल के बल्लेबाज कृपा सिंधु चंदन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महिला चयन समिति के सदस्य गुरमीत सिंह ने प्रदान की।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post