Jamshedpur: जमशेदपुर में चलती कार में लगी आग, एक व्यक्ति की जलकर मौत...


जमशेदपुर/कामदेव कुमार: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भयानक घटना घटी। मरीन  ड्राइव की ओर जा रही एक चलती कार में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि पूरी कार आग की लपटों में घिर गई और कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई।

कार में सवार व्यक्ति की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। उसकी पहचान सुनील अग्रवाल के रूप में हुई है जो ब्रिजिया हेरिटेज में रहते थे। लोगों ने बताया कि धमाके के बाद कार के दरवाजे लॉक हो गए थे जिससे वह बाहर नहीं निकल पाए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दमकल की गाड़ी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी और डीएसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।

अभी तक की जांच में हादसे की वजह सिलेंडर फटना मानी जा रही है। पुलिस और जांच टीम पूरी घटना की पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post