देश में जिसकी जनसंख्या कम उन्हें भी धर्म कोड मिला, लेकिन आदिवासियों की जनसंख्या अधिक होने के बावजूद आज तक धर्म कोड नहीं मिला?
सरना धर्म कोड को लागु करने के लिए मंत्री दीपक बिरूवा व सांसद जोबा माझी नें किया मांग की केंद्र सरकार से और किया बोले जानिए......
संतोष वर्मा
Chaibasa : केंद सरकार सरना/आदिवासी धर्म कोड जल्द लागू करें। देश में जिसकी जनसंख्या कम उन्हें भी धर्म कोड मिला, लेकिन आदिवासियों की जनसंख्या अधिक होने के बावजूद आज तक धर्म कोड नहीं मिला। यह बातें आज चाईबासा में आयोजित झामुमो की विराट धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुआ ने कही। श्री बिरुआ ने कहा कि केंद्र सरकार, भाजपा सरकार से आदिवासियों के हक अधिकार पहचान, भाषा संस्कृति की रक्षा के लिए होने वाले जातिय जनगणना में आदिवासियों को सरना धर्म कोड देने की मांग की. अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक, पूरे राज्य भर में और जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक धरना प्रदर्शन करने और हर हाल में, किसी भी कीमत पर आदिवासियों का पहचान सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की. मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा मांझी ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आदिवासियों का अलग धर्म कोड , सरना धर्म कोड की मांग के लिए राज्य सरकार से अनुशंसा भारत सरकार को भेजी गई है. अब केंद्र सरकार और महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सरना धर्म कोड दिया जाना है. जिसे नहीं दिया जा रहा है. जब तक सरना धर्म कोड नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जारी रहेगा. लोकसभा में भी सरना धर्म कोड देने की मांग की जाएगी. पूरे राज्य भर के साथ ही दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और हर हाल में आदिवासियों की पहचान, भाषा संस्कृति की रक्षा के लिए सरना धर्म की मांग की जाएगी. जिस तरह झारखंड लड़ के लिया है, इसी तरह सरना धर्म कोड भी लड़ कर लेंगे.
इस मौके पर सांसद श्रीमती जोबा माझी ने कहा कि सरना/आदिवासी धर्म कोड के मामले में भाजपा सरकार को लोकसभा सदन में विशेष सत्र बुलाकर चर्चा कर सदन से पारित करे। अन्यथा इस मांग को लेकर झामुमो सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी।
इस मौके पर मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी ने कहा कि भाजपा सरकार से आदिवासियों के हक अधिकार पहचान, भाषा संस्कृति की रक्षा के लिए होने वाले जातिय जनगणना में आदिवासियों को सरना धर्म कोड देने की मांग की. अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक, पूरे राज्य भर में और जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक धरना प्रदर्शन करने और हर हाल में, किसी भी कीमत पर आदिवासियों का पहचान सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की.
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने की जबकि मंच का संचालन जिला सचिव राहुल आदित्य ने की। इस मौके पर जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, इक़बाल अहमद, निसार हुसैन, विश्वनाथ बाड़ा, बंधना उरांव, बामिया माझी, मंगल तुबिद, सतीश सुंडी, तूराम बिरुली, राहुल तिवारी, सुभाष बनर्जी, रंजीत यादव, रामलाल मुंडा समेत कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।