खरसावां विधायक दशरथ गागराई के भाई रामकृष्णा गागराई के सुपुत्री आयुष्मती मनीषा गागराई की शादी समारोह में शामिल हुए जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु दिए आर्शिवाद
संतोष वर्माChaibasaःगुरुवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई के भाई रामकृष्णा गागराई के सुपुत्री आयुष्मती मनीषा गागराई की शादी समारोह में शामिल हुए जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु.साथ ही वधू को नव दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिए आपको जीवन भर आनंद, प्रेम और खुशी की शुभकामनाएं. विधायक जगन्नाथपुर -सह- उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु के साथ में पश्चिमी सिंहभूम कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास भी हुए शामिल.