Adityapur: श्रीनाथ विश्वविद्यालय के छात्रों का MRF, अपोलो और गुजरात की दहेज कंपनी जैसी बड़ी कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट


सरायकेला: श्रीनाथ विश्वविद्यालय के अंतिम सत्र के छात्रों के लिए यह साल उपलब्धियों से भरा नजर आ रहा है। विश्वविद्यालय के डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्रों ने भारत की अग्रणी टायर निर्माण कंपनी, मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF), अपोलो और दहेज गुजरात में कैंपस प्लेसमेंट प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ये सभी छात्र श्रीनाथ विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में सफल हुए हैं जिसमें छात्रों को आकर्षक पैकेज मिला है।

कैंपस प्लेसमेंट में इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्र शामिल हुए हैं। सभी छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग की शाखाओं से संबंधित हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंधित छात्रों में निखिल कुमार, मुचीराम हांसदा, पी. देवेश कुमार, सौरव भट्टाचार्य, सूरज कुमार, विवेक महतो, आदित्य सिंह, अभिषेक कुमार, करन कुमार महतो और कौशिक घोष शामिल हैं। इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से आकाश देशमुख और शुभम कुमार सिंह का चयन हुआ है, जबकि सिविल इंजीनियरिंग से जीतू महतो और शुभम शंकर को प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है।

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. एन. सिंह ने छात्रों की इस सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विश्वविद्यालय के रोजगारोन्मुखी दृष्टिकोण का प्रतिफल है। उन्होंने इस प्लेसमेंट ड्राइव को सफल बनाने के लिए प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की भी सराहना की है।

शविश्वविद्यालय के डीन ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे राजेश ने कहा कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय हमेशा से व्यावहारिक शिक्षा, उद्योग से जुड़ाव और प्रभावी प्लेसमेंट सहायता के माध्यम से छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के उस मिशन का प्रतीक है, जिसमें शिक्षा को केवल डिग्री तक सीमित न रखते हुए, उसे एक सार्थक करियर में परिवर्तित करने का लक्ष्य है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post