जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुण्डा नें संत टेरेसा विद्यालय के अभिवाहक द्वारा विद्यालय प्रबंधन पर मनमर्जी फीस बढ़ाने का लगाया आरोप
अभिभावकों के शिकायत पर क्षेत्रिय शिक्षा पदाधिकारी नें किया संत टेरेसा विद्यालय का जांच
संतोष वर्मा
Chaibasaः सोमबार को जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने संत टेरेसा विद्यालय के अभिवाहक द्वारा विद्यालय प्रबंधन द्वारा 1)मनमर्जी फीस बढ़ाने का आरोप लगाया है.2) बच्चों से चावल जमा करने नहीं देने पर उन बच्चों को जमीन पर बैठा देने या फिर रिजल्ट नहीं देने।
3) कंप्यूटर क्लास के नाम पर फीस लेने लेकिन क्लास नहीं कराने आदि शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच करने की मांग पर छेत्र शिक्षा पदाधिकारी मनोहर ने झींकपानी बीआरसी और सीआरसी के संयुक्त जांच पड़ताल किया गया जिसमें जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा और अभिवाहक भी शामिल हुए और अपना बयान दर्ज किए। अभिवाहको ने अपने शिकायतो का पुनः समर्थन करते हुए विद्यालय प्रबंधन की मनमानी पर नाराजगी जताते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग किया। जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि पूर्व में यह विद्यालय काफी अच्छा था और ये इस छेत्र के कई किलोमीटर दूरी के बच्चों का बेहतर जिन्दगी बनाया परन्तु अब यह विद्यालय अपने उद्देश्यों से भटक गया है और सिर्फ पैसा कमाने का काम कर रहा है जिसका हम विरोध करते हैं। विधायक को अभिभावक के साथ महीने में बैठक कराना चाहिए और उसके राय मशविरे पर ही किसी नए नियम लागू करना चाहिए था। जांच में आए छेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने अभिभावको को आश्वस्त किया कि विद्यालय में जो भी कमियां मिलेगी उसपर उचित कार्यवाही होगी ताकि विद्यालय सुचारू तौर नियमता चले और बच्चों का बेहतर भविष्य का निर्माण हो।