देश में सरना/आदिवासी धर्म कोड के बिना जाति जनगणना नहीं होने दिया जाएगा : झामुमो

देश में सरना/आदिवासी धर्म कोड के बिना जाति जनगणना नहीं होने दिया जाएगा : झामुमो 

9 को जिला मुख्यालय में जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा : झामुमो जिला प्रवक्ता 

केंद्र सरकार आदिवासी समुदायों के प्रति भाजपा की मानसिकता को उजगार करती है : बुधराम लागुरी 


 संतोष वर्मा

Chaibasa: झारखंड में सरना/आदिवासी धर्म कोड के बिना जाति जनगणना नहीं होने दिया जाएगा । झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार 09 मई 2025 को जिला मुख्यालय में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। केंद्र सरकार आदिवासी समुदायों के प्रति भाजपा की मानसिकता को उजगार करती है । यह बातें आज झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। श्री लागुरी ने कहा कि विगत दिनों भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार द्वारा पूरे देश में जातिगत जनगणना करने का निर्णय लिया है। जबकि झारखंड में सरना/आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासी समुदायों में लगातार आंदोलन होती रही। जिसको लेकर झारखंड सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 05 वर्ष पूर्व सरना/आदिवासी धर्म कोड विधेयक को झारखंड विधानसभा से पारित कराकर माननीय राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया था। परन्तु आज 05 वर्ष बीतने के बावजूद भी उक्त विधेयक पर केन्द्र सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यह स्थिति आदिवासी समुदाय के प्रति भाजपा की मानसिकता को उजागर करती है। श्री लागुरी ने कहा कि पूरे देश में सरना/आदिवासी धर्म कोड को लागू किए बिना झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा जातिगत जनगणना नहीं होने दिया जाएगा। श्री लागुरी ने कहा कि आगामी 09 मई को आहूत धरना प्रदर्शन में झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद श्रीमती जोबा माझी, विधायक सुखराम उरांव, विधायक जगत माझी, विधायक निरल पूर्ति समेत केंद्रीय सदस्य, जिला समिति के पदाधिकारीगण, प्रखंड/नगर समिति, पंचायत समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य हजारों की संख्या में शामिल होंगे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post