भाजपा का राज्य सरकार पर अवैध खनन / माफिया राज का आरोप फूस : बुधराम लागुरी
संतोष वर्मा
Chaibasa : भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा द्वारा राज्य सरकार पर अवैध खनन / माफिया राज का आरोप पूरी तरह फूस और विफल साबित हुई। यह बातें आज झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। श्री लागुरी ने कहा कि गत 03 मई को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने नोवामुण्डी डी सी चौक से आयरन ओर से लदे 06 ट्रकों को नोआमुंडी थाना के हवाले किया था। इसके बाद थाना प्रभारी नयन सिंह ने सभी ट्रकों के कागजातों की जांच के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया था। जिसमें जिला प्रशासन ने सभी कागजातों की छानबीन की जिसमें किसी प्रकार का कोई त्रुटि या अवैध नहीं पाया गया। यहां से क्लीन चिट मिलने के बाद मंगलवार को सभी आयरन ओर से लदे ट्रकों व सभी चालकों को नोआमुंडी थाना से छोड़ दिया गया है। इस पर थाना प्रभारी ने भी सभी ट्रकों के कागजात सही पाया। ट्रकों में लदे आयरन ओर भी वैध है। जबकि उक्त ट्रकों में किसी तरह का कोई आयरन ओर या कोई खनिज नहीं था। इस तरह भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ जुमला और झूठा कार्य करती है। भाजपा का मानसिकता आम जनता को को गुमराह करना और राजनीतिक उल्लू सीधा करना मात्र रह गया है। श्री लागुरी ने कहा कि जिले की जनता झामुमो के नीति और नियत से भली भांति जानती है भाजपा जैसे झूठा और जुमला के झांसे में नहीं आएगी।